सड़क दुर्घटना में दो युवक जख्मी
इस घटना में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये.
अंधराठाढ़ी . रुद्रपुर थाना क्षेत्र के हरना गांव के कमला नदी तटबंध सह सड़क पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दो युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गये. उसे निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जख्मी युवक हरना गांव के अमन कुमार मंडल और बाबूबरही के जितेंद्र कुमार यादव बताया गया है. वहीं दोनों बाइक पर पीछे बैठे युवक को हल्की चोट लगी है. घटना सोमवार सुबह की है. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार युवक भदुआर की तरफ से आ रहा था. वहीं दुसरा बाइक सवार युवक महरैल की ओर से आ रहा था. जहां हरना गांव में दोनों बाइक में टक्कर हो गयी. रूद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.