Madhubani News. दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित बच्चों का भी बनेगा यूडीआईडी कार्ड
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शुक्रवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया.
Madhubani News. बिस्फी. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में शुक्रवार को दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की शुरुआत बीइओ बिमला कुमारी एवं प्रखंड परियोजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार एवं बीआरपी अश्विनी कुमार ने किया. बिहार शिक्षा परियोजना के दिशा निर्देश के आलोक में शिविर में पहुंचे चिकित्सक की टीम ने शून्य से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांग बच्चों एवं किशोर की गहन जांच की. समावेशी शिक्षा के बीआरपी अश्विनी कुमार ने बताया कि प्रखंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिव्यांगता जांच कैंप आयोजित किया गया है. इस शिविर के माध्यम से 98 बच्चों का मेडिकल टीम द्वारा चेकअप किया गया. इन में से दिव्यांगता के लिए पात्र सभी बच्चों का यूडीआईडी कार्ड भी बनाया जाएगा. बच्चों से फोटो आधार कार्ड एवं माता-पिता का आधार कार्ड जमा कर लिया गया है. जिससे कार्ड बनाने में सुविधा हो सके. मौके पर चिकित्सक की टीम के साथ शिक्षा विभाग के बीआरपी मो. नुरुल्लाह अंसारी, गोनू साह, बीआरसी अनिल कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है