दो केंद्रों पर शांतिपूर्ण हुई यूजीसी की नेट परीक्षा

शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में यूजीसी नेट की परीक्षा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 9:46 PM

मधुबनी. शहर के दो परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण वातावरण में यूजीसी नेट की परीक्षा हुई. परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर सह इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि दो पाली में आयोजित परीक्षा में 2426 अभ्यार्थियों को भाग लेना था. लेकिन 2086 अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा में शामिल हुए. इंडियन पब्लिक स्कूल सेंटर पर पहली पाली में 375 अभ्यार्थी में से 308 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. जबकि 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. जबकि दूसरी पाली में 131 में से 110 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. रीजनल सेकेंडरी स्कूल केंद्र पर पहली पाली में 960 छात्रों में 814 परीक्षा में शामिल हुए. 146 छात्र अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में भी 960 में 853 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 107 अनुपस्थित रहे. सिटी कोऑर्डिनेटर ठाकुर ने कहा है कि परीक्षार्थियों मेटल डिटेक्टर से भी जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version