अनियंत्रित स्कूल वाहन ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर

अंधराठाढ़ी-खोपा मुख्य सड़क में नारायण चौक ठाढ़ी के समीप अनियंत्रित स्कूल वाहन ने ट्रैक्टर एवं बाइक में ठोकर मार दी. इसमें दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:10 PM

अंधराठाढ़ी. अंधराठाढ़ी-खोपा मुख्य सड़क में नारायण चौक ठाढ़ी के समीप अनियंत्रित स्कूल वाहन ने ट्रैक्टर एवं बाइक में ठोकर मार दी. इसमें दो स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी छात्र सुरंजन कुमार और कौशल कुमार बताया जाता है. अन्य सभी बच्चे सुरक्षित है. स्थानीय लोगों ने बच्चे को अंधराठाढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जाता है कि अंधरा बाजार स्थित एक प्राइवेट स्कूल के छात्र को अभिभावक चार पहिया वाहन से थरुआही की ओर घर छोड़ने जा रहे थे. जहां नारायण चौक के समीप ट्रैक्टर और बाइक में ठोकर मार दी. स्कूल वाहन में एक दर्जन छात्र बैठे थे. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जाता है कि स्कूल वाहन काफी तेज गति में था. वाहन का अगला भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि पुलिस घटना स्थल पहुंचकर स्कूल वाहन को जब्त कर थाना पर लाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्कूल के निदेशक रौशन कुमार कर्ण ने कहा कि मवेशी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर में ठोकर मार दिया था. दो बच्चे को मामूली चोट लगी है. अन्य सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version