Loading election data...

अंडर-19 वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा मधुबनी

राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल बालक अंडर 19 की मेजबानी मधुबनी करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 10:04 PM

मधुबनी . बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्त्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल बालक अंडर 19 की मेजबानी मधुबनी करेगा. प्रतियोगिता का आयोजन जिले के वाटसन उच्च विद्यालय के क्रीड़ा परिसर में 26 से 30 सितंबर के बीच होगा. इस आयोजन में बिहार के 38 जिले के 456 खिलाड़ियों के साथ 76 टीम प्रभारी के आने की संभावना है. वहीं इस आयोजन को संचालित करने के लिए राज्य स्तर से 16 तकनीकी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक की गई. जिसमें निर्णय लिया गया कि पांच दिवसीय इस आयोजन में आने वाले खिलाड़ियों के आवासन की व्यवस्था खेल भवन और मध्य विद्यालय वाटसन में की जाएगी. वॉलीबॉल कोर्ट उच्च विद्यालय वॉटसन के क्रीड़ा मैदान में खेल विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों की देखरेख में तैयार किया जाएगा. वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए ज़िलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को साफ-सफाई से लेकर विधि व्यवस्था के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए. इसकी तैयारी के लिए जिला प्रशासन पूरी तरीके मुस्तैद है. बैठक में डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, उप निदेशक सूचना जनसंपर्क परिमल कुमार, डीएसपी मुख्यालय रश्मि, जिला कला संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार, प्रशिक्षु डीपीआरओ अमन कुमार आकाश सहित खेल विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version