आरके कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर का प्रेरण कार्यक्रम
आरके कॉलेज में मंगलवार को चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का वर्गारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मधुबनी. आरके कॉलेज में मंगलवार को चार वर्षीय स्नातक सत्र 2024-28 के प्रथम सेमेस्टर का वर्गारंभ सह प्रेरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की. अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन और उच्च शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि यह समय उनके जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है. इसे पूरे समर्पण के साथ बिताना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि ड्रेस कोड न केवल अनुशासन का प्रतीक है बल्कि यह एकता और समानता का भी संदेश देती है. कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक त्रिपाठी ने किया. प्रेरणा कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अरविंद सिंह झा, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. मनोज कुमार साह, डॉ. रैयाज अंसारी, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. सत्येंद्र कुमार सत्या, डॉ. अवधेश झा, डॉ. हंस कुमार सिंह, डॉ. सुषमा भारती, डॉ. शिव कुमार पासवान, डॉ. अमित कुमार, डॉ. राजीव कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. गोपाल कुमार, अभिषेक कुमार झा, सुजीत कुमार राम सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है