Madhubani News. 30 को केंद्रीय वित्त मंत्री झंझारपुर में एक हजार 21 करोड़ का बांटेगी ऋण
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर को झंझारपुर आयेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है.
Madhubani News. झंझारपुर /लखनौर . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 30 नवंबर को झंझारपुर आयेंगी. प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है. इस आयोजन को लेकर बुधवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम का निरीक्षण एसडीएम कुमार गौरव ने किया. उनके साथ एसडीपीओ पवन कुमार के अलावा कई बैंक अधिकारी मौजूद थे. अग्रणी बैंक के एलडीएम गजेंद्र मोहन झा ने बताया कि क्रेडिट आउट रिच प्रोग्राम में वित्त मंत्री झंझारपुर पहुंच रही हैं. यहां से विभिन्न लाभान्वित और रोजगारोन्मुख योजनाओं का ऋण वितरण किया जाएगा. एक हजार 21 करोड़ रुपए विभिन्न योजनाओं का ऋण वितरण करने का टारगेट लिया गया है. स्थल निरीक्षण में स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक कन्हैया, स्थानीय स्टेट बैंक के वरीय प्रबंधक मनोज कुमार के अलावा विभिन्न बैंकों से जुड़े लोग मौजूद रहेंगे. एसडीएम कुमार गौरव ने बताया कि वित्त मंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम 30 नवंबर को है. स्टेडियम में सुरक्षा और जर्मन हैंगर पंडाल लगाने का स्थल का निरीक्षण किया गया है. कई निर्देश दिए गए हैं. एहतियात के तौर पर बगल में हेलीपैड स्थल को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार वित्त मंत्री 29 नवंबर को दरभंगा पहुंचेगी. रात्रि विश्राम कहां होगा यह स्पष्ट नहीं है. संध्या 4 बजे तक दरभंगा में कार्यक्रम है. 30 नवंबर केंद्रीय वित्त मंत्री यहां से इतनी बड़ी राशि का ऋण वितरण करेंगे. जिससे कई हजार लोग रोजगार पा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है