11 सूत्री मांग को ले प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने दिया धरना
अपनी 11 सूत्री मांग के समर्थन में प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया.
मधुबनी. अपनी 11 सूत्री मांग के समर्थन में प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने सोमवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने कहा कि बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने सरकार व बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से मानव बल को बिचौलिया एजेंसी से मुक्त कराने व सीधे अपने कंपनी के अधीन करने की मांग की. उन्होंने राज्य सरकार के बेलट्रॉन व अन्य विभागों में बाह्य एजेंसी के कर्मियों के लिए निर्गत सेवा नियमावली की तर्ज पर मानव बल की नौरी 60 साल तक पक्की करने की मांग की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने मानव बल को बोनस देने, पूर्व के संघर्षों में हटाये गये मानव बल वापस कार्य पर रखने की मांग की. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कंपनी के कर्मियों को न्यूनतम 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने, लेवेल 4 व 5 के कर्मियों के वेतन विषंगति संबंधी निवारण के आदेश को एक अप्रैल 2017 से लागू करने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि यदि उनलोगों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 26 जून से प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के सदस्य अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. सभा को विरेंद्र महरा, उचित महतो, अभय कुमार, विश्वजीत कुमार, संजय कुमार, विजय कुमार, संजीव कुमार सिंह, दिलीप कुमार, पप्पू कुमार ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है