विश्वविद्यालय ने आरके कॉलेज को बनाया जिला नोडल कार्यालय
शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से जिला नोडल कार्यालय घोषित किया गया है. इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने दी है.
मधुबनी . शहर स्थित राम कृष्ण महाविद्यालय को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की तरफ से जिला नोडल कार्यालय घोषित किया गया है. इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार मंडल ने दी है. डॉ मंडल ने कहा कि मधुबनी जिला अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के नामांकन, पंजीयन, परीक्षाफल, अंकपत्र, औपबंधिक अथवा मूल प्रमाण पत्रों में सुधार अथवा विश्वविद्यालय स्तरीय अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से राम कृष्ण महाविद्यालय को जिला नोडल कार्यालय घोषित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि मधुबनी के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को इसकी जानकारी मेल द्वारा दे दी गई है. जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके. इस मामले पर राम कृष्ण महाविद्यालय में जिला नोडल पदाधिकारी एवं अन्य शिक्षकों तथा कर्मियों के साथ बैठक भी की गयी. बैठक में छात्र-छात्राओं से जुड़ी सभी समस्याओं एवं उनके निराकरण पर भी प्रकाश डाला गया. जिला नोडल पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि संबंधित छात्र-छात्राओं द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर सभी समस्याओं के निराकरण संबंधी कार्यों का निष्पादन महाविद्यालय स्थित जिला नोडल कार्यालय के माध्यम से किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र संबंधित महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा अग्रसारित करना आवश्यक है तथा छात्र-छात्राओं को अवश्य सूचित करें कि आवेदन के साथ उसकी एक छाया प्रति अवश्य संलग्न करें. बैठक में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं जिला नोडल पदाधिकारी के साथ आईक्यूए सी समन्वयक डॉ अरविंद कुमार वर्मा, डॉ अशोक कुमार, परिक्षा नियंत्रक मो रेयाज अंसारी, डॉ नीरज कुमार, डॉ दीपक त्रिपाठी, डॉ धीरेन्द्र कुमार, डॉ गोपाल कुमार, डॉ अवधेश झा, डॉ आमिर हमजा सहित शिक्षक तथा कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है