Madhubani News. जयनगर. थाना क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों पर रविवार को अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दिया. गोली लगने से दो लोग घायल हैं. इसमें एक की पहचान पड़वा बेलही जयनगर का निवासी 40 वर्षीय बद्री यादव के रुप में की गयी है. जबकि दूसरा घायल गोबराही निवासी शत्रुघ्न यादव है. दोनों का इलाज अस्पताल में किया गया. मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. मिली जानकारी के अनुसार बद्री यादव अपने घर से जयनगर की ओर पैदल चल रहे थे. उसी दौरान जब वे वाटर वेज चौक के पास पहुंची तो मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों से किसी बात पर नोक झोंक हुई. इसी बीच बाइक सवार ने गोली मार दिया. एक गोली बद्री यादव को लग गयी. जिससे वह घायल हो गये. घटना स्थल के पास से 112 की गाड़ी जा रही थी, गोली की आवाज़ सुन कर 112 नंबर गाड़ी में ड्यूटी पर तैनात एस आई फहीमुद्दीन अंसारी ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराते हुए इसकी सूचना तत्काल अपने वरीय अधिकारियों को दिया. अस्पताल चिकित्सक डॉ विजय कुमार ने बताया कि घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया हैं. वह अभी खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इस घटना के कुछ घंटे बाद ही दूसरी वारदात गोबराही में हुई. जिसमें अपराधियों ने शत्रुघ्न यादव पर भी गोली चलायी. गोली उनके बांह में लगी है. जिससे वह घायल हो गये. तत्काल ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. इस बाबत जयनगर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया कि एक ही ग्रुप के द्वारा दोनों घटना को अंजाम दिया गया है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस घटना को लेकर घायल युवक या उसके परिजनों द्वारा फर्द बयान नहीं दिया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार ने बताया कि दोनों पीड़ित परिवार के तरफ से कोई भी लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है