अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच घरों में की चोरी
थाना क्षेत्र के भूपट्टी गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया है.
बाबूबरही. थाना क्षेत्र के भूपट्टी गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ पांच घरों में चोरी की घटना का अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दिया. स्थानीय मुखिया लक्ष्मी पासवान ने बताया कि इन घरों के सभी लोग शुक्रवार की रात देर तक जगे हुए थे. तभी रात के लगभग एक बजे गांव स्थित छटियाही पोखर के निकट किसी चोर के होने की बात पर कुछ लोगों ने हल्ला किया. जब तक लोग पोखर की तरफ गए तब तक चोर भागने में सफल रहा. बताया गया कि लोग जब अपने अपने घर को लौटे तो एक-एक कर पांच लोगों के घरों में चोरी की घटना घट चुकी थी. बताया गया कि चोर वैसे घरों को निशाना बनाया जिसमें लोग सोए नहीं थे. बताया कि छेदी पासवान के घर से नकद चार हजार, कपड़ा एवं उमेश यादव एवं राधे कृष्ण यादव के संयुक्त घर से नकद तीन हजार, सोना और चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े की चोरी कर ली. जबकि सुरेंद्र पासवान एवं शिवजी पासवान के घर का ताला बंद था. जिसे तोड़कर चोरों ने नकद 22 हजार, सोना का जेवरात व कपड़े की चोरी कर ली है. बता दें कि तीन दिन पूर्व इसी तरह दुदाही गांव में पांच लोगों के घर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. चोरी की बढ़ते घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है