Darbhanga News : मिथिला विवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं

लनामिवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:12 AM

दरभंगा.

लनामिवि में शैक्षणिक विकास की असीमित संभावनाएं हैं. शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का ईमानदारी के साथ प्रदर्शन करते हुए कार्य संस्कृति में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कृत संकल्पित हैं. यह बात कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने शुक्रवार की देर शाम विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कही. कुलपति के रूप में प्रो. चौधरी के सफलता के एक साल पूरा करने होने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था. कुलपति ने कहा कि शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों में के हित में लगातार काम किया जा रहा है. आने वाला समय मिथिला विश्वविद्यालय का होगा. इसके सर्वांगीण विकास के दरवाजे चारों दिशाओं में खुलेंगे. विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं रहेगी. विश्वविद्यालय का पीएम ऊषा से सहायता राशि मिली है. बिहार सरकार से पर्याप्त सहायता राशि मिलने वाली है. कहा कि डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू जैसे निःस्वार्थी लोग विश्वविद्यालय की मूल पूंजी हैं.

उपलब्धि भरा रहा साल- डॉ बैजू

एमएलएसएम कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत कर संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने कुलपति के पहले साल को उपलब्धि भरा बताया. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ शंभू कुमार यादव ने की. इससे पूर्व दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. रूसा के उपाध्यक्ष डॉ कामेश्वर झा, पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, वित्त परामर्शी डॉ इंद्र कुमार, एफओ जानकी रमण मिश्र, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, डॉ बुचरू पासवान, डॉ विनोद बैठा, डॉ श्याम चंद्र गुप्ता, डॉ प्रभाकर पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा आदि कार्यक्रम में मौजूद थे. संस्थान के मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अमलेंदु शेखर पाठक एवं डॉ रामचंद्र सिंह ने स्व रचित अभिनंदन पत्र का वाचन किया. कृष्ण कुमार कन्हैया आदि ने संगीतमय प्रस्तुति दी. धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र नारायण राम ने किया. समारोह में प्रो. रमेश झा, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, गोपाल चौधरी, विनोद कुमार झा, चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई, हर्षवर्धन सिंह, महेश ठाकुर, मिथिलेश मिश्र, रंगनाथ ठाकुर, उत्सव पराशर, गणपति झा, आशीष चौधरी, पुरुषोत्तम वत्स, मणिभूषण राजू आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version