Madhubani News : शहीद चौक पर शहीद नथुनी शाह की प्रतिमा का अनावरण
Madhubani News : शहर के शहीद चौक पर शहीद नथुनी शाह की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वीरेंद्र यादव ने किया. जबकि मंच संचालन शिक्षाविद् मनीष झा ने किया.
Madhubani News : जयनगर : शहर के शहीद चौक पर शहीद नथुनी शाह की प्रतिमा का अनावरण मंगलवार को किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी वीरेंद्र यादव ने किया. जबकि मंच संचालन शिक्षाविद् मनीष झा ने किया. प्रतिमा का अनावरण एसडीएम वीरेंद्र कुमार,बीडीओ राजीव रंजन, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अंकुर कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने शहीद नथुनी साह के जीवन के बारे में लोगों को जानकारी दी. कहा कि यह क्षेत्र वीरों की भूमि है. यहां एक से बढ़कर एक सपूत जन्म लिये हैं जिन्होंने आजादी के जंग मे अपने प्राणों की आहुति दी है. नथुनी साह भी एक सच्चे देशभक्त थे. वे यहां के नवयुवकों के साथ भारत के आजादी के लिए रणनीति बनाकर सक्रिय रहे. उनके साथ गांव के कई लोग शामिल थे. आज उनकी प्रतिमा का अनावरण होना सच्चे मायनों में उनके शहादत के प्रति हमारा एक छोटा सा नमन है. इस कार्यक्रम के लिये समाजसेवी वीरेंद्र झा और रुपम कुमारी सही मायनों में प्रशंसा के हकदार हैं.
Madhubani News : ब्रिटिश सिपाहियों की गोलियों से भारत के सपूत शहीद हो गए
महात्मा गांधी के द्वारा 8 अगस्त 1942 से भारत छोड़ों आंदोलन प्रारंभ किया गया. जिसमें जयनगर अनुमंडल के स्वतंत्रता सेनानी के साथ मिलकर दुल्लीपट्टी गांव के नथुनी साह,गुलाब झा,अनिरुद्ध पंडित, बिरजू साह समेत अन्य सक्रिय रुप से भारत छोड़ो आंदोलन चलाने लगे. 13 अगस्त 1942 को जयनगर थाना का घेराव भारत छोड़ो आंदोलन के स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा किया गया. जिसमें ये लोग जयनगर थाना का घेराव किया. जिस पर ब्रिटिश सरकार के सिपाहियों ने स्वतंत्रता सेनानियों पर फायरिंग प्रारंभ कर दिया. पुलिस के द्वारा गोली चलने पर भी नथुनी साह गोलियाें की परवाह किये बिना निर्भीक होकर डटे रहे. पुलिस की गोली से भारत माता के सच्चे सपूत नथुनी शाह शहीद हो गए. अंग्रेज सिपाहियों और आंदोलनकारियों के बिच जमकर विरोध तथा संघर्ष हुआ था और इसी दौरान जयनगर प्रखंड के अंतर्गत दुल्लीपट्टी गांव के निवासी 1919 में जन्म लिए मात्र 23 वर्ष के उम्र में अंग्रेजी हुकूमत के गोली से नथुनी साह शहीद हो गए.
स्मारक के विकास के लिए सोशल वर्क एण्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष विरेंद्र यादव व मुखिया महासंघ के अध्यक्ष एवं वर्तमान मुखिया दुल्लीपट्टी रुपम कुमारी ने स्थल का विकास व प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा की. आज शहादत स्थल को निर्माण कार्य पूरा कर प्रतिमा को स्थापित किया गया है. इस कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विप्लव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जयनगर, गोपाल कृष्ण अपर थानाध्यक्ष जयनगर, वीरेंद्र झा अधिवक्ता, चंदेश्वर प्रसाद यादव अधिवक्ता,भूतपूर्व मुखिया चंद्र मोहन सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव भूषण सिंह,राजकुमार पासवान,अनुरंजन सिंह,राजेश सिंह,अमित यादव राजद ,राम दास हजारा मुखिया, प्रमोद गुरमैता, सचिन चौधरी राजद,पवन यादव चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत सैकड़ों अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read : Madhubani News :नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने मामले में एक दोषी करार