दो बच्ची के साथ गायब महिला की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस

उत्तर प्रदेश की पुलिस एक विवाहिता व दो बच्ची के गायब होने के मामले को लेकर मंगलवार को बाबूबरही थाना पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 10:19 PM

बाबूबरही. उत्तर प्रदेश की पुलिस एक विवाहिता व दो बच्ची के गायब होने के मामले को लेकर मंगलवार को बाबूबरही थाना पहुंची. जिसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला की नूरपुर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. जिसमें नूरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी एक व्यक्ति ने कहा है कि उनकी पत्नी दो बच्ची घर से पिछले जून माह से गायब है. इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के वैज्ञानिक अनुसंधान में विवाहिता को बाबूबरही के नवटोली गांव निवासी अमरनाथ राउत के साथ अनवरत बात होने का मामला सामने आया है. इसी को लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए अमरनाथ राउत को हिरासत में लिया है. उनकी निशानदेही पर अन्य जगह पर भी छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version