मधुबनी. बिजली विभाग सरकारी विभागों से नियमित बिजली बिल हासिल करने के लिए सभी सरकारी कार्यालय व आवास में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि जिला मुख्यालय में करीब 100 सरकारी कार्यालयों में अभी सामान्य मीटर लगा हुआ है. जिसके कारण सरकारी कार्यालयों पर बिजली बिल राशि बकाया रह जाता है. विभाग इस बार पिछले मार्च महीने में सभी सरकारी कार्यालय व आवास पर बकाये बिजली बिल की वसूली कर ली है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अप्रैल महीने में सरकारी कार्यालय व आवास पर अगर स्मार्ट मीटर लग जाएगा तो आगे से बिजली बिल को लेकर समस्या नहीं होगी. 100 सरकारी कार्यालय सहित पदाधिकारी के 40 आवास पर भी इस महीने में स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय लिया है. स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विभाग ने सहायक अभियंता के नेतृत्व में चार मिस्त्री की टीम बनायी गयी है. अभी तक 40 सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरा हो गया है. शेष कार्यालय में 15 अप्रैल तक स्मार्ट मीटर लगा देने का विचार है. साथ ही 15 से 30 अप्रैल तक सभी सरकारी आवास पर भी स्मार्ट मीटर लगा दिया जाएगा.
सरकारी कार्यालय व आवास पर 30 अप्रैल तक लगेगा स्मार्ट मीटर
बिजली विभाग सरकारी विभागों से नियमित बिजली बिल हासिल करने के लिए सभी सरकारी कार्यालय व आवास में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी पूरी कर ली है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि जिला मुख्यालय में करीब 100 सरकारी कार्यालयों में अभी सामान्य मीटर लगा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement