तटबंधों की निगरानी व सड़कों की मरम्मत आपदा संपूर्ति पोर्टल पर करें अपलोड

बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे त्वरित निपटने को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं जिला स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 11:05 PM

मधुबनी . डीएम अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल बाढ़ पूर्व तैयारी एवं बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर उससे त्वरित निपटने को लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं जिला स्तरीय सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने कहा कि संभावित बाढ़ की स्थिति में निपटने को लेकर तैयारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. उन्होंने आपदा संपूर्ति पोर्टल पर सभी प्रकार के डाटा अविलंब अपडेट करने का निर्देश दिया. ताकि आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर ससमय राहत पहुंचाई जा सके. कहा कि सभी अंचल अधिकारी आवश्यकता का आकलन करते हुए और भी निजी नावों के लिए एकरारनामा कर लें. उन्होंने स्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के साथ-साथ अस्थाई बाढ़ आश्रय स्थल के समीक्षा के क्रम में कहा कि बाढ़ आश्रय स्थल में पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्था का भौतिक सत्यापन कर लें. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ राहत कार्य से जुड़ी आवश्यक दवा का समय से स्टॉक में रखें. इनमें सभी जीवन रक्षक दवा, एंटी स्नैक, हेलोजन की गोलियां, ब्लीचिंग पाउडर भी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो यह हरहाल में सुनिश्चित करलें. उन्होंने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल मधुबनी को निर्देश दिया कि विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मति एवं नए लगाए जाने वाले चापाकलों के लिए भी तैयारी कर लें. इस संबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को इसकी सतत मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों सहित बाढ़ प्रमंडल के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी अपने क्षेत्राधीन बांधों का लगातार निरीक्षण करते रहें. किसी स्थान पर उन्हें बांध की वर्तमान संरचना में कोई त्रुटि दिखाई दे तो अविलंब संबंधित अभियंता से समन्वय कर उसका त्वरित समाधान कर लें. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. सभी संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ससमय समाहरणालय वीसी कक्ष में बैठक में उपस्थित रहेंगे. वही सभी एसडीओ,सीओ, सभी तकनीकी विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. गौरतलब है कि बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता पीएचडी मधुबनी एवं झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग मधुबनी, जयनगर, झंझारपुर, फुलपरास, बेनीपट्टी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी भी व्यक्त किया. बैठक में अपर समाहर्ता शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार, प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version