महिलाओं ने पेयजल व अल्पाहार को लेकर किया हंगामा
सीएचसी में सोमवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी डा. साहिद एकवाल के नेतृत्व में किया गया.
खजौली. सीएचसी में सोमवार को एएनसी जांच शिविर का आयोजन चिकित्सा पदाधिकारी डा. साहिद एकवाल के नेतृत्व में किया गया. जांच शिविर में 195 गर्भवती महिलाओं का महिला चिकित्सक डाॅ मिताली कुमारी एवं आयुष चिकित्सक आकांक्षा कुमारी ने जांच की. जांच शिविर के दौरान सीएचसी में गर्भवत्ती महिलाओं को हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट द्वारा उपेक्षा की गयी. गर्भवती महिलाओं को न तो नाश्ता दिया गया न ही सीएचसी में बैठने की कोई समुचित व्यवस्था थी. मामले को लेकर गर्भवती महिलाओं ने सीएचसी में हंगामा किया. एएनसी जांच के लिए आये गर्भवती महिलाओं ने बताया कि ओपीडी में महिला चिकित्सक डाॅ मिताली कुमारी एवं दंत चिकित्सक डा. साहिद एकवाल , आयुष चिकित्सक डा. आकांक्षा कुमारी, डा. राजेश कुमार, डा. मुस्ताक ओपीडी में गर्भवती महिलाओं की जांच की. गर्भवती महिलाओं के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं करने से गर्भवती महिलाएं पानी के लिए इधर उधर भटकती रही. जबकि एएनसी जांच शिविर में गर्भवती महिलाओं के लिए पेयजल, फल एवं अल्पाहार को लेकर 50 रुपये राशि मुहैया कराया जाता है. प्रभारी चिकित्सक डा. साहिद एकवाल ने बताया कि एएनसी जांच में अत्यधिक गर्भवती महिलाओं की भीड़ थी. सर्वर डाउन होने से निबंधन काउंटर पर पुर्जा नहीं कटने पर गर्भवती महिलाओं ने हंगामा किया. समझा बुझाकर समुचित उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है