50 हजार से अधिक राशि ले जाने पर बताना होगा उपयोगिता
मधुबनी लोकसभा सीट के लिये नामांकन शुरू होते ही बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के 15 जगहों पर चेक पोस्ट पर जांच अभियान तेज हो गया है.
बेनीपट्टी. लोकसभा चुनाव को लेकर बेनीपट्टी में प्रशासन भी सख्त होती नजर आ रही है. मधुबनी लोकसभा सीट के लिये नामांकन शुरू होते ही बेनीपट्टी अनुमंडल क्षेत्र के 15 जगहों पर चेक पोस्ट पर जांच अभियान तेज हो गया है. जिन 15 चेक पोस्ट पर सघन जांच किया जा रहा है उसमें मकिया, बसैठ, रजौन, तिसियाही, खानुआटोल, धकजरी, लोहा, पौना मोड़ और बसबरिया सहित अन्य जगह शामिल है. इन सभी जगहों पर दंडाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी वाहन की सघन जांच कर रहे है. शनिवार को बेनीपट्टी थाना के तिसियाही त्योथ खानुआटोल के पास चेक पोस्ट के निकट बीपीआरओ सह दंडाधिकारी मधुकर कुमार और बेनीपट्टी थाना के एसआइ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक और कार की डिक्की की तलाशी ली गई. इस दौरान दंडाधिकारी और एसआइ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है. जिसके तहत निर्धारित राशि 50 हजार से अधिक लाने-ले जाने पर संबंधित व्यक्ति को उस राशि की उपयोगिता से संबंधित ठोस जानकारी देनी होगी. अन्यथा राशि जब्त कर ली जायेगी. सरकारी कर्मी भी बैंक से राशि निकालकर ले जा रहें हों तो वे भी राशि की निकासी व उपयोगिता से संबंधित कागजात अपने साथ जरूर रखें. अन्यथा उनकी भी परेशानी बढ़ सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है