अपराध नियंत्रण के लिए तकनीकी संसाधनों का करें उपयोग

एसपी सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 10:17 PM

मधुबनी . एसपी सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित अपने प्रकोष्ठ में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में अपराधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करना और उन्हें नियंत्रित करने के लिए नई रणनीति तैयार करना था. बैठक में एसपी ने अपराध की बढ़ती घटनाओं, लंबित मामलों और अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई पर विस्तृत चर्चा की. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रूप से गश्त बढ़ाने, जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने और अपराधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. वहीं थानाध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं और चुनौतियों को एसपी के सामने रखा. जिसके समाधान के लिए एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. एसपी ने बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए तकनीकी संसाधनों के उपयोग पर भी जोर दिया. ताकि अपराधियों को शीघ्रता से पकड़ा जा सके और कानून व्यवस्था में सुधार किया जा सके. वहीं जिला की सीमा नेपाल से लगे रहने के कारण शराब तस्कर पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया. इसके लिए लगातार वाहन चेकिंग करने को कहा. वहीं श्रावणी मेला को लेकर सभी पुलिस पदाधिकारी को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ सदर राजीव कुमार, एसडीपीओ सदर टू मनोज राम, फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार, झंझारपुर डीएसपी पवन कुमार, जयनगर डीएसपी विपल्व कुमार, नगर थानाध्यक्ष सतेंन्द्र कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, एससी-एसटी थानाध्यक्ष रवींद्र राम सहित जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version