Madhubani News. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में वार्ड पार्षदों ने की विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा
नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने किया.
Madhubani News. बेनीपट्टी. नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बोर्ड की बैठक नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने किया. बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों द्वारा पिछली बैठक की संपुष्टि की गई. इसके बाद ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 को स्वीकृति प्रदान करने, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 को स्वीकृति प्रदान करने, नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत जल जीवन हरियाली योजना के तहत सरकारी तालाबों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण करने हेतु तालाबों को चिन्हित करने पर विचार किया गया. नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत होल्डिंग टैक्स वसूल एवं ट्रेड लाइसेंस वसूल के लिये किये गये सर्वे के बाद डिमांड रजिस्टर तैयार कर एजेंसी द्वारा प्रस्तुत किया गया. उपलब्ध कराये गये डिमांड राजिस्ट एवं वसूली पर भी विचार किया गया. 2 अक्टूबर को मनाये जाने वाले स्वच्छ भारत दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करने, साफ सफाई कार्य हेतु कचरा उठाव के लिये प्रत्येक वार्ड में हाथ ठेला एवं 240 लीटर क्षमता वाला डस्टबिन खरीद करने, स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत प्रत्येक वार्ड में नुक्कड़ नाटक हेतु स्थल का चयन करने एवं नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत यातायात सुविधा के लिए बस पड़ाव हेतु स्थल चिन्हित करने पर विचार किया गया. बैठक में मौजूद वार्ड पार्षदों द्वारा नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत स्वागत द्वार का अधिष्ठापन हेतु जगह चिन्हित करने एवं स्वागत द्वार का नामकरण करने, नगर पंचायत कार्यालय में डिजिटल बोर्ड एवं कार्यालय सहित चहारदीवारी का रंगरोगन कराने, आमलोगों के लिये गर्मी से बचाव व राहत को देखते हुए पुराना पीपल व बरगद आदि के वृक्षों के नीचे चबूतरा निर्माण कराने व सरकारी चापाकल के पास पक्का चबूतरा निर्माण तथा मरम्मति कराने पर व्यापक विचार विमर्श किया गया. जहां नगर पंचायत क्षेत्र में उच्चैठ के पास उच्चैठ मां भगवती द्वार, उड़ेन के पास मां सीता द्वार, सरिसब के पास कालिदास द्वार, उगना चौक के पास विद्यापति द्वार व भट्ठीशेर के पास मिथिला विभूति द्वार समेत कुल 5 द्वार बनवाने और उक्त नामकरण करने पर चर्चा की गई. मौके पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर, बचनु मंडल, स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार, उपमुख्य पार्षद दीपशिखा कुमारी, वार्ड पार्षद उर्मिला देवी, राम पुकारी देवी, प्रभा चेतना ठाकुर, लक्खी देवी, योगेंद्र कुमार यादव, राजीव कुमार यादव, रीना झा, सुनील नायक, विनोद राम, मो. फारुख, मो. फैसल अंसारी, अंजली देवी, लीला देवी, संजू झा, रामबरण राम, हेना कौशर, ललन साह, सागर देवी, कार्तिक कुमार झा, इंदिरा देवी, मंगल कामत व कृष्ण कुमार यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है