शहर में सालों पुरानी व्यवस्था के तहत चल रही है सब्जी मंडी
शहरवासियों को ताजी सब्जी मुहैया कराने वाले दूर-दराज के गांव से आकर फुटपाथ पर सड़क किनारे धूप, बारिश में अपनी दुकान लगाते हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा उनके लिए स्थायी दुकान की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है.
शहर की मुख्य सब्जी मंडी में नहीं है सुविधा
शहरी क्षेत्र में नीलम चौक से सुभाष चौक तक सब्जी मंडी सड़क के दोनों किनारे दुकानें सजती है. जहां थौक से लेकर खुदरा सब्जियों की बिक्री होती है. अहले सुबह से ही लोग सब्जी की दुकान लगाते हैं. जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता है. जो धीरे-धीरे एक जटिल समस्या बन गयी है. पुराना शहर होने के बावजूद आज तक सब्जी मंडी की समस्या को प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा अनदेखी किया जाता रहा है. इस सब्जी मंडी में दूर-दराज के फुटकर सब्जी व फल विक्रेता आकर खरीदारी करते हैं. जिसके कारण दिनभर जाम लगा रहता है.शहर के गिलेशन बाजार में करीब 200 वेडरों के लिए स्थाई वेंडिंग जोन बनाए जाने का मामला फिर से पेंच फंस गया है. फरवरी माह में ही संवेदक को वर्क आर्डर दिया गया था. लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ. बताया गया है कि प्रस्तावित स्थल पर खाली जमीन नहीं मिलने के कारण समस्या हुई है. विदित हो कि गिलेशन बजार में 1 करोड़ 2 लाख 95 हजार 730 रुपए खर्च कर वेडिंग जोन का निर्माण कार्य किया जाना था. जिसमें विभाग की ओर से वर्ष 2023 में पहले फेज के तहत 54 लाख रुपए का आवंटन भी कर दिया गया था. गिलेशन बाजार से स्थाई निर्माण नहीं हटाए जाने के कारण इसके निर्माण कार्य पर संकट के बादल मंडराने लगा है. पहले प्राक्कलन में तकनीकी पेंच फंसने के कारण कार्य बाधित हुआ था. प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वोकृति मिलने के बाद इसमें अधीक्षण अभियंता की लापरवाही सामने आई थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सिटी मैनजर राजमणि कुमार ने कहा है कि शहर के गिलेशन बाजार में वेंडिंग जोन निर्माण की योजना है. शीघ्र इसका निर्माण कार्य किया जाएगा. जहां सब्जी बिक्रेताओं को सभी सुविधा मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है