खजौली . मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेशानुसार खजौली बीडीओ लवली कुमारी के नेतृत्व में एसएसटी टीम ने सुक्की साइफन पुल के पूर्वी छोड़ पर दस चार चक्का वाहन को जब्त कर प्रखंड कार्यालय में जमा किया. वहीं सुक्की साइफन पुल पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट गणेश प्रसाद दीपक एवं पुलिस पदाधिकारी व्यासदेव कुंवर ने पिकअप, स्कॉर्पियो को रोक कर जांच पड़ताल कर वाहन को जब्त किया. मजिस्ट्रेट ने बताया कि मधुबनी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस फोर्स का खजौली में ठहराव किया गया है. साथ ही खजौली से ही सभी पुलिस फोर्स को कलुआही प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों में भेजा जाएगा. बीडीओ लवली कुमारी ने बताया कि 20 मई तक विभिन्न चौक-चौराहे पर नियमित वाहन जांच की जाएगी. मौके पर आशुतोष कुमार, पुरुषोत्तम पंडित, मो.अकबर, अमरेश कुमार सिंह, गोविंद कुमार, अरविंद कुमार, श्याम कुमार, अनंत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है