मधुबनी. शहर के गिलेशन बाजार में करीब 200 वेंडरों के लिए स्थाई वेंडिंग जोन बनाए जाने के मामले में फिर पेंच फंस गया है. फरवरी माह में ही संवेदक को वर्क ऑर्डर दिया गया था. लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हुआ है. बताया गया है कि प्रस्तावित स्थल पर अतिक्रमण के कारण समस्या उत्पन्न हुई है. मालूम हो कि गिलेशन बाजार में एक करोड़ 2 लाख 95 हजार 730 रुपए खर्च कर वेडिंग जोन का निर्माण किया जाना था. जिसमें विभाग की ओर से वर्ष 2023 में पहले फेज में 54 लाख रुपए का आवंटन भी कर दिया गया था. गिलेशन बाजार से स्थाई निर्माण नहीं हटाए जाने के कारण फिर निर्माण कार्य पर संकट के बादल मंडराने लगा है. पहले प्राक्कलन में तकनीकी पेंच फंसने के कारण कार्य बाधित हुआ था. प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इसमें अधीक्षण अभियंता की लापरवाही सामने आई थी.
अस्थाई वेंडिंग जोन के लिए पूर्व में इन स्थानों को किया था चिह्नित
पूर्व में शहर में 16 स्थानों को निगम ने वेंडिंग जोन बनाए जाने के लिए चिह्नित किया गया था. वेंडिंग जोन को चिह्नित करने का कार्य करीब तीन वर्ष पूर्व किया जा चुका है. लेकिन आज तक चिह्नित किए गए जगहों पर किसी प्रकार की तैयारी नहीं की जा सकी है. शहर के शेष तीन-चार जगह पर वेंडिंग जोन का बोर्ड लगाया गया है. निगम द्वारा वेंडिंग जोन के लिए चिह्नित किए गए जगहों में गांधी गुदरी बाजार, सिंघानियां चौक, कोतवाली चौक से दक्षिण पश्चिम, सदर अस्पताल रोड, जलधारी चौक, एसडीओ कार्यालय के आगे, नगर निगम कार्यालय के पीछे, शिवगंगा उच्च विद्यालय के सामने से शुरू होकर भाजपा कार्यालय जाने वाली सड़क तक, थाना चौक, पोस्ट ऑफिस के पास के तालाब के पास, स्टेशन रोड से मालगोदाम जाने वाली सड़क किनारे, गंगा सागर रोड, तिलक चौक, बाबू साहेब चौक, लहेरियागंज, सूड़ी हाई स्कूल रोड को चिह्नित किया गया है.
शहरी क्षेत्र में वर्तमान में एक भी वेंडिंग जोन नहीं
नगर आयुक्त अनिल चौधरी ने कहा कि नगर निगम भूमि वेंडिंग जोन के लिए चिन्हित स्थल को अतिक्रमण मुक्त करायेगी. इसके लिए पहल की गयी है. सभी भूमि की पैमाइश कर उस अतिक्रमण खाली कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है