मनरेगा जॉब कार्ड का हो रहा सत्यापन
जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है.
मधुबनी . मनरेगा में फर्जी जॉब कार्ड बंद करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. जिले के सभी प्रखंडों में मनरेगा जॉब कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है. मामले को लेकर शिकायत भी मिल रही थी. पात्र श्रमिकों की जगह फर्जी जॉब कार्ड धारकों को काम दिया जा रहा है. विदित हो कि जिले में 7 लाख 79 हजार 53 पंजीकृत मनरेगा मजदूर हैं. इनमें से 3 लाख 14 हजार 421 मजदूर ही काम करने के लिए एक्टीव है. इसे देखते हुए जॉब कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है. मनरेगा पीओ अशोक कुमार राय ने कहा कि सभी प्रखंडों में जॉब कार्ड धारकों का सत्यापन कराया जा रहा है. इसमें फर्जी जॉब कार्ड मिलने पर उस कार्ड को निरस्त कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में 1 लाख 46 हजार 827 जॉब कार्ड का सत्यापन कर लिया गया है. इनमें से 82 हजार 703 मनरेगा मजदूर काम करने के लिए एक्टीव है. इस दौरान लोगों का नये जॉब कार्ड भी बनाए जायेंगे. मनरेगा जॉब कार्ड की जांच और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किये जाने से फर्जी जॉब कार्ड धारक बाहर हो जायेंगे. इससे पात्र मजदूरों को काम मिलने में आसानी होगी. लोगों की शिकायत भी दूर होगी.