Crime News. शातिर वांछित अपराधी अजित कुमार यादव गिरफ्तार
एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने मधुबनी के 25 हजार के वांछित शातिर अपराधी अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
Crime News.. मधुबनी. एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की टीम ने मधुबनी के 25 हजार के वांछित शातिर अपराधी अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अजित यादव की गिरफ्तारी कर्नाटक के बेल्लोरी जिला से की गयी है. अजित कुमार यादव पर कलुआही थाना, राजनगर थाना सहित कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि अजित यादव की गिरफ्तारी कलुआही थाना कांड संख्या 166/ 23 में की गयी है. जिसमें वह रांटी मोहनपुर निवासी अशोक यादव का अपहरण कर उसकी हत्या करने के मामले में संलिप्त था. इसके साथ ही उस पर राजनगर में हत्या से जुड़ा थाना कांड 108/ 22 भी दर्ज है. जिसका वह प्राथमिकी अभियुक्त है. बता दें कि अजित कुमार यादव शातिर अपराधी रोहित यादव का भाई है. जो रांटी मोहनपुर थाना राजनगर का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार अजित कुमार यादव कर्नाटक के किसी कंपनी में काम करता था. पुलिस को इसकी गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर एसटीएफ की टीम कर्नाटक पहुंची. वहां पर कर्नाटक पुलिस के सहयोग से अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बात की पुष्टि एसपी सुशील कुमार ने की है. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि अजित कुमार यादव को गिरफ्तार कर मधुबनी लाया जा रहा है. उस पर 25 हजार का इनाम भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है