Loading election data...

वीर कुवंर सिंह का विजयोत्सव दिवस मना

मध्य विद्यालय जितवारपुर में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:50 PM

मधुबनी. मध्य विद्यालय जितवारपुर में वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने वीर कुंवर सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित की. विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार सिंह ने विजयोत्सव दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह का जन्म 13 नवंबर 1777 को एक जमींदार परिवार में आरा के जगदीशपुर में हुआ था. बाबू वीर कुंवर सिंह की गिनती भारत के उन वीर पुरुषों में की जाती है जिन्होंने 1857 की क्रांति में अहम भूमिका का निर्वहन किया था. अंग्रेजों से लोहा लेते हुए 80 वर्ष के इस महान सपूत जब गंगा नदी पार कर रहे थे तो इनके दाहिने हाथ में गोली लग गई. उन्होंने अपने बायें हाथ से तलवार के एक वार से दाहिने हाथ को काटकर मां गंगा को अर्पित कर दी. 23 अप्रैल को अंग्रेजी झंडा हटाकर विजय दिवस मनाया. लेकिन गोली का जहर इनके शरीर में फैल गया था. जिसके कारण 26 अप्रैल 1858 को उनका निधन हो गया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार राय, मो. रुहुल्लाह, शिक्षिका रेणु कुमारी, चंद्रलता कुमारी, संगीता कुमारी रजक, प्रियंका कुमारी, शिक्षा सेवक दीपक कुमार एवं कम्प्यूटर शिक्षक अरविंद कुमार ने भी बच्चों को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version