15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक को घेर कर पीटे जाने का वीडियो वायरल, मार खाये युवक को ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते रविवार को हुड़दंग मचाने बाली घटना में जिस प्रकार का मोड़ आया है. वह मधेपुर थाना पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहा है. इस घटना में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

मधेपुर . बीते रविवार को हुड़दंग मचाने बाली घटना में जिस प्रकार का मोड़ आया है. वह मधेपुर थाना पुलिस के कार्यशैली पर सवालिया निशान उठा रहा है. इस घटना में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वीडियो में कुछ युवक के द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. पुलिस ने मार खाने वाले एक युवक सहित दो को ही गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस के इस कार्रवाई को लेकर तरह तरह की बातें हो रही है. हालांकि इस मामले में पुलिस का अपना तर्क है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एक महिला ने घर में लूटपाट व छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है. इसी आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर एक नाबालिग तथा दूसरा रहुआ संग्राम गांव निवासी आयुष झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यहां यह भी बता दें कि उसी दिन युवकों द्वारा बेरहमी से मार खाये युवक आयुष कुमार झा एवं नाबालिग युवक की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर पुलिस ने दो दिनों तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की. जेल भेजे गए युवक आयुष झा ने मधेपुर थाना को दिए गए आवेदन में कहा है कि मधेपुर बाजार के पुरानी बस स्टैंड निवासी सत्यम कुमार झा ने अपने गैंग के कुछ सदस्यों के साथ उसे घेरकर बेरहमी से पिटाई की. मोबाइल और बाइक की चाभी भी छीन लिया. बंधक बनाकर चौधरी गाछी ले गया. जहां जमकर आयुष झा को पीटा तथा सत्यम ने सिर में कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी दिया. वहीं मामले में गिरफ्तार नाबालिग युवक की मां इंदु देवी ने थाना को दिए आवेदन में कहा है कि उनका पुत्र बाजार गया था. इसी दौरान सत्यम कुमार झा ने अपने गैंग के सदस्यों के साथ उनके नाबालिग पुत्र को घेरकर जमकर मारपीट किया. बेहोसी की हालत में वे अपने पुत्र को घर लाई. कुछ देर बाद ही पुलिस ने उनके पुत्र को घर से गिरफ्तार कर ले गई तथा मधेपुर अस्पताल में इलाज कराया. आवेदन में सत्यम कुमार झा के पिता पर मधेपुर बस स्टैंड में गांजा बेचे जाने का भी आरोप लगाया गया है. जबकि सत्यम कुमार झा की मां ने गिरफ्तार आयुष कुमार झा, एक नाबालिग सहित आठ ज्ञात एवं 50- 60 अज्ञात के खिलाफ घर में लूटपाट एवं छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले की पूरी पारदर्शिता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें