विद्यापति पार्क का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा चिल्ड्रेन पार्क
शहर में तीन पार्कों का निर्माण निर्माण कराया जाएगा. नगर निगम कार्यालय के समीप चिल्ड्रेन पार्क के अलावे विद्यापति पार्क व टाउन क्लब फील्ड का सौंदर्य करण किया जाएगा.
By Prabhat Khabar News Desk |
June 23, 2024 11:11 PM
मधुबनी . शहर में तीन पार्कों का निर्माण निर्माण कराया जाएगा. नगर निगम कार्यालय के समीप चिल्ड्रेन पार्क के अलावे विद्यापति पार्क व टाउन क्लब फील्ड का सौंदर्य करण किया जाएगा. इसके लिए सशक्त स्थाई समिति ने मुहर लगा दी है. योजनावार अभियंताओं की टीम बनाई गई है. बताते चलें कि करीब 2 वर्ष पूर्व 15 वीं वित्त मद से निगम को 55 लाख रुपये मिले हैं. लेकिन अभी तक इसका उपयोग नहीं किया जा सका था. जानकारी के अनुसार इस राशि का उपयोग 3 वर्ष के अंदर नहीं किया गया तो राशि वापस चली जाएगी. फिर पार्क निर्माण के लिए सरकार से राशि मांगी जाएगी. जो आसान नहीं होगा. निगम कार्यालय के सामने के तालाब से सटे खाली मैदान को पार्क स्थल के लिए चिन्हित किया गया है. पार्क का निर्माण होने से शहर के लोगों को दो पल सुकून से गुजारने के लिए मुफीद जगह मिल जाएगी. इसलिए शहर के लिए पार्क काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पार्क बनने से यहां की बड़ी आबादी को दो पल सुकून से बिताने का मौका मिलेगा.
साकार होगा पार्क का सपना
मेयर अरुण राय की अध्यक्षता वाली सशक्त स्थायी समिति द्वारा शहर में पार्क निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित किया जा चुका है. विभागीय स्तर पर पार्क निर्माण एवं विद्यापति पार्क व टाएन क्लब फील्ड के सौंदर्यीकरण के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. पार्क में फूलों के बगीचे के अलावे झूला, फवारा व बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा. पार्क में लाइटिंग की व्यवस्था होगी. इसी तरह विद्यापति पार्क का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा. टाउन क्लब फील्ड के सौंदर्यीकरण और बच्चों के लिए मैदान और आकर्षक बनाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. मैदान में मिट्टीकारण के अलावे चारों ओर फूल के पौधे एवं लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी.
पार्क नहीं रहने से परेशानी
शहर में पार्क नहीं रहने से सुबह व शाम में टहलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वे सड़क पर घूमते हुए शहर में निकलते हैं या फिर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़क पर ही टहलते हुए निकलते हैं.
हादसे का रहता है खतरा
सुबह में टहलने के दौरान तेज गति से चलने वाले वाहनों की चपेट में आकर लोग चोटिल हो रहे हैं. अधिकतर लोग मुख्य सड़क पर ही मॉर्निंग वाक के लिए निकलते हैं. लेकिन भारी वाहन क्या आवागमन के कारण हादसे का खतरा बना रहता है.
क्या कहते हैं मेयर
मेयर अरुण राय ने कहा कि सशक्त स्थाई समिति में लिए गए सभी निर्णय के अनुपालन की प्रक्रिया नगर आयुक्त के नेतृत्व में चल रही है. हर योजना के लिए समय निर्धारित किया गया है. योजना पूरा होने के लिए 180 दिन का लक्ष्य रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है