बंदर के आतंक से परेशान हैं ग्रामीण

पंडौल प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर, सरहद, गंगापुर, बेलाही, गुड़माहा, पचाढी, बटलोहिया, नबहथ सहित दर्जनों गांव में पशु के आतंक से खेत में सब्जी, फल व अन्य फसल लगाने से किसान कतरा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:09 AM

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर, सरहद, गंगापुर, बेलाही, गुड़माहा, पचाढी, बटलोहिया, नबहथ सहित दर्जनों गांव में पशु के आतंक से खेत में सब्जी, फल व अन्य फसल लगाने से किसान कतरा रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में बंदर के आतंक से लोग हमेशा डरे रहते हैं. सैकड़ों की संख्या बंदर खेत खलिहान के फसल बर्बाद कर घर का खाना भी खा जाते हैं. विरोध करने पर बंदर लोगों को काट कर जख्मी हो रहे हैं. सरहद व शाहपुर के दर्जनों लोग बंदर के काटने के बाद प्राथमिक उपचार कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडौल व सदर अस्पताल मधुबनी में वेक्सिनेशन लगवा चुके हैं. बंदर के आतंक से क्षेत्र के लोग हमेशा डरे रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version