ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ अपराधी को पकड़ा
कोसी दियारा इलाके के भेजा थाना के महापतिया गांव में बीती रात देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
झंझारपुर/मधेपुर. कोसी दियारा इलाके के भेजा थाना के महापतिया गांव में बीती रात देशी कट्टा लेकर घूम रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि रात के करीब ग्यारह बजे एक साथ चार व्यक्ति नकटा गांव से महपतिया के रास्ते टेंगराहा जा रहा था. उसी दौरान ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर चारों व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. लेकिन जैसे ही ग्रामीणों ने रुकने के लिए कहा तो चारों भागने लगे. जहां ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया. जबकि तीन लोग भागने में सफल रहे. धराए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही भेजा थाना के अपर थानाध्यक्ष वशिष्ठ कापर पुलिस बल के साथ महपतिया गांव पहुंचे. देसी कट्टा के साथ धराए बदमाश को हिरासत में ले लिया. धराये व्यक्ति की पहचान टेंगराहा गांव के टुनटुन यादव 27 वर्ष के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि पकड़े गए अपराधी के साथ और उसके निशानदेही पर दो लोगों को नामजद एवं दो अज्ञात के खिलाफ भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. धराये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है