ग्रामीणों की मतदान केन्द्र बनाने की मांग
भोलापुर गांव में ही मतदान केन्द्र बनाने की मांग की गई.
खुटौना . प्रखंड की कारमेघ पश्चिमी पंचायत के 12 एवं 14 वार्ड भोलापुर के 1302 मतदाता लोकसभा चुनाव में वोट डालने नहीं जा पाते हैं. मतदाताओं में 705 पुरुष एवं 597 महिला मतदाता हैं. गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय एवं एक सामुदायिक भवन रहने के बावजूद मतदाताओं के लिए गांव से 4 किलोमीटर दूर मनसापुर एवं गढिया टोला में मतदान केंद्र बना दिया गया हैं. गांव के पूर्व उप सरपंच रामविनय मंडल ने कहा कि गांव की महिला मतदाता के अलावे बुजुर्ग, निशक्त मतदाता इतनी दूर चलकर वोट डालने नहीं जा पाते. उन्होंने कहा कि कुछ मतदाता वोट डालने जाते भी थे तो कुछ दबंग लोग वोट डालने नहीं देते थे. एक दो बार उन लोगों के साथ मारपीट की घटना भी हो चुकी है. इन परेशानी को लेकर कई बार प्रखंड, जिला एवं चुनाव आयोग को पत्र भी लिखा गया. भोलापुर गांव में ही मतदान केन्द्र बनाने की मांग की गई. बावजूद कोई पहल नहीं की गई. ग्रामीणों का कहना है कि भोलापुर गांव में एक या दो सहायक मतदान केन्द्र बनाकर लोगों को मतदान करने का अधिकार दिया जाए. चार किलोमीटर दूर दुसरे गांव में मतदान केन्द्र बनाए जाने के विरोध में पिछले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के समय गांव के लोगों ने मतदान का विरोध भी किया था. खुटौना प्रखंड के तात्कालीन बीडीओ एवं अन्य अधिकारी गांव में गए थे. समझाने बुझाने एवं भविष्य में मतदान केन्द्र बनाए जाने के आश्वासन पर लोगों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय वापस लिया था. भोलापुर के ग्रामीणों ने एक बैठक कर मतदान केन्द्र नहीं बनाए जाने के विरोध में वोट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी गिरीश चंद्रा ने कहा कि वे शीघ्र इस समस्या के समाधान का उपाय कर रहें हैं.