Madhubani News : ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौन के गेट पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला बंद कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 10:56 PM

हरलाखी . प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौन के गेट पर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को ताला बंद कर प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्रदर्शन किया. फिर स्कूल गेट के सामने सभी लोग धरना पर बैठ कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप है कि दसवीं के छात्र का परीक्षा फीस जमा लेने के बावजूद दसवीं की परीक्षा से वंचित कर दिया गया. छात्र विक्की कुमार जब डमी एडमिट कार्ड के लिए विद्यालय पहुंचे तो कहा गया कि तुम्हारा एडमिट कार्ड नही आया है. तुम अगले वर्ष परीक्षा देना. ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक लक्ष्मेश्वर प्रसाद ने छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. इधर, स्कूल की तालाबंदी का खबर मिलने के बाद बीडीओ रवि शंकर पटेल व बीईओ सुनील कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. फिर छात्र के अभिभावक एवं स्थानीय लोगों के साथ वार्ता की और वंचित छात्र को पूरक परीक्षा दिलाने के आश्वासन के बाद विद्यालय का ताला खोल दिया गया. प्रदर्शन में ग्रामीण विजय कुमार ठाकुर, नवल महतो, विजय महतो, प्रदीप मुखिया, राजीव महतो, मुकुन्द महतो, संजय महतो, जोगेंद्र राम, पिपरौन पंचायत के सरपंच असेश्वर मुखिया, अशोक कुमार, राजीव कुमार, रीना देवी, संगीता देवी, फूलन देवी, रंजू देवी, बबिता देवी, विनिया देवी सहित अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version