Madhubani News पंचायत सरकार भवन निर्माण को स्थल चयन का ग्रामीण ने किया विरोध

नवानी पंचायत स्थित सिरखरिया गांव स्थित सरकारी जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 10:17 PM

झंझारपुर. नवानी पंचायत स्थित सिरखरिया गांव स्थित सरकारी जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है. स्थल का चयन भी किया गया है. ग्रामीण स्थल चयन को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जतायी है. आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण कार्य स्थल का विरोध करना शुरू कर दिया है. मामले को लेकर एसडीएम कुमार गौरव व सीओ प्रशांत कुमार झा ग्रामीणों के साथ वार्ता की. वरीय पदाधिकारी से बात कर समुचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. ग्रामीणों का कहना है कि यह मैदान नवानी पंचायत और सिरखरिया गांव का एकमात्र खाली मैदान है. जिसमें क्रिकेट टूर्नामेंट के अलावे शादी-विवाह में ग्रामीणों को बराती के ठहराव में सहुलियत मिलती है. ऐसे में पंचायत सरकार भवन निर्माण होने से ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. सुबह के समय ग्रामीण योगा और व्यायाम करने इस मैदान में आते हैं. ग्रामीण डीएम से भी मिलकर पंचायत सरकार भवन दूसरे जगह शिफ्ट करने की मांग कर चुके हैं. राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के आवास पर नवानी और सिरखडि़या के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचकर समस्या से अवगत कराया गया है. बैठक में उप मुखिया संजय मंडल, पूर्व सरपंच राम गोपाल मंडल, जमुना देवी, राम प्रकाश चौपाल, श्याम चौपाल, रमेश मंडल, महेश चौपाल, सुरेश राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version