सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर गांव स्थित संजय सहनी के आवास पर वीआईपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में वीआईपी के प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता बिष्णु सहनी ने किया. संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ता आगे आयें. उन्होंने कहा कि अगले एक महीने में संगठन को सुदृढ बनाया जाएगा. ताकि सभी विधानसभा में वीआईपी के उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने में सक्षम हो. जरूरत पड़ने पर सहयोगी दल को भी सहयोग किया जा सके. बैठक में निषाद विकास संघ के जिलाध्यक्ष संजय सहनी ने कहा कि जातीय गणना होने के बावजूद 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाने पर केंद्र सरकार की उदासीनता दु:खुद है. वहीं वीआईपी नेता बेचू नारायण सहनी, बिष्णुदेव चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, राम हृदय सहनी ने संयुक्त रूप से कहा कि ईडब्ल्यूएस को नौवीं सूची में डालने में समय भी नहीं लगा. लेकिन पिछड़ा दलित के आरक्षण को 65 प्रतिशत करने के लिए राज्य सरकार के अनुशंसा के बावजूद केंद्र सरकार पिछड़ा दलित के विरोधी के रूप में कार्य कर रही हैं. जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर सहनी ने कहा कि गठबंधन निषाद आरक्षण को लागू करेगी. निषाद समाज उसी को अपना समर्थन देगी. बैठक में अधिक लाल सहनी, विनीता मुखिया, कृपाशंकर मुखिया, बुधन सहनी, रंजीत सहनी, प्रदीप सहनी, योगेश चंद्र मुखिया, प्रमोद सहनी, ललन राम, ईश्वर चंद्र सहनी, राघवेंद्र चौधरी सहित दर्जनों वीआईपी कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है