खजौली . प्रखंड क्षेत्र के महाराजपुर गांव स्थित हाई स्कूल महाराजपुर के मैदान में प्रगतिशील शिक्षा एवं समाजसेवी संगठन के अध्यक्ष रौशन कुमार कुशवाहा के क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुशवाहा महासभा के सचिव श्रीमती कल्पना सिंह, ब्रह्मदेव चंद्र कला महाविधालय के प्राचार्य डा. सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से किया. क्रिकेट मैच अंधराठाढ़ी बनाम विशनपुर के बीच मुख्य मुकाबला हुआ. मैच के दौरान अंधराठाढ़ी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अंधराठाढ़ी की टीम ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए कन्हैया और आदर्श कुमार के युगल जोड़ी ने ने निर्धारित 16 ओवर में 160 रनों का स्कोर खड़ा किया. वही जवाब में विशनपुर की टीम ने मात्र 14 ओवर में लगातार विकेट गिरने के बाद अंधराठाढ़ी की टीम थोड़ी हावी होती दिखी. लेकिन विशनपुर टीम के बल्लेबाज श्री हीरा के शानदार पारी खेलकर 58 रन के बदौलत मात्र 14 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर 5 विकेट से अंधराठाढ़ी को हराकर विशनपुर टीम ने विजयी कप पर अपना कब्जा जमा लिया. हीरा कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. वहीं लगातार तीन छक्के लगाने वाले अंधराठाढ़ी के कन्हैया कुमार को महाराजपुर के डीलर मुकेश कुमार मिश्रा द्वारा 500 रु का इनाम दिया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार सिंह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है