Madhubani News. अंतरजिला विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता शुरू

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को महंथ युगल नारायण उच्च विद्यालय शभुआड़ परिसर में बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का दीप जलाकर उदघाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:08 PM
an image

Madhubani News. मधुबनी: डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने गुरुवार को महंथ युगल नारायण उच्च विद्यालय शभुआड़ परिसर में बिहार राज्य (अंतरजिला) विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 19 खेल प्रतियोगिता का दीप जलाकर उदघाटन किया. इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन आता है और इसलिए खेल भावना को एक बेहतरीन मानव मूल्य के रूप में जाना जाता है. उन्होंने हल्की बूंदाबांदी के बीच खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि खेल में किसी की जीत होती है तो किसी की हार. लेकिन खिलाड़ियों को जीवन के हर मोड़ पर उत्साह बनाए रखना चाहिए. जिससे उनके सफल होने का अवसर बढ़ जाता है. उन्होंने राज्य स्तरीय वॉलीबॉल अंडर 19 प्रतियोगिता का आयोजन मधुबनी में करने के लिए खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों और तकनीकी टीम सहित आयोजन से जुड़े सभी लोगों को इस खेल के सफल आयोजन के लिए शुभकामना भी दी.अपने स्वागत संबोधन में जिला कला एवं संस्कृति सह खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि इस 30 सितंबर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में सूबे के जिले की टॉपर टीमें हिस्सा ले रही है. जिनके खेल कौशल का प्रदर्शन जिले के सभी युवा देख सकते हैं. इससे युवाओं में वॉलीबॉल के प्रति रुझान बढ़ेगा. इस अवसर पर उप निर्देशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, खेल कार्यालय के कर्मचारी अभिषेक, राकेश रौशन, हरेराम, खेल शिक्षक सुनील ठाकुर, सर्वेश सहित कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. संचालन डॉ अभिषेक कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version