15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, मौसम भी रहा मेहरबान…

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. चुनावी मैदान में खड़े दस प्रत्याशियों के भाग्य को क्षेत्र के मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया.

मधुबनी/झंझारपुर. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. चुनावी मैदान में खड़े दस प्रत्याशियों के भाग्य को क्षेत्र के मतदाताओं ने इवीएम में बंद कर दिया. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. तेज पुरवा हवा चलती रही. जिससे मौसम काफी खुशगवार रहा. मतदान को लोगो में काफी उत्साह रहा. सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें, शांति से अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे. अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने. हर चुनाव की तरह इस चुनाव में भी महिला वोटरों ने फिर उत्साह दिखाया. बूथों पर महिला वोटरों की संख्या काफी अधिक दिखी. समाचार लिखे जाने तक कही से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही मिली है. शुरुआत के पहले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत 7 फीसदी रहा. पर जैसे जैसे दिन चढ़ता गया, मतदान का आंकड़ा भी बढ़ता गया. कई बूथ पर वोट का बहिष्कार हालांकि लोकसभा क्षेत्र के कई जगहों से नाराज लोगो ने वोट का बहिष्कार भी किया. कही सड़क नही बनने से लोग नाराज थे, तो कही पूल, स्कूल नही बनने से आक्रोशित लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार राजनगर के पलिवार स्थित बूथ संख्या 117 और 118 पर लोगो ने वोट का बहिष्कार कर दिया. इसी प्रकार फुलपरास विधान सभा क्षेत्र के मुसहरनिया के बूथ संख्या 33 और 34 पर भी लोगो ने वोट का बहिष्कार किया. 2 बजे तक इस बूथ पर पोलिंग एजेंट ने क्रमशः 3 और पांच वोट गिराए गये थे. बाद में अधिकारियों व ग्रामीणों के बीच वार्ता के बाद कुछ मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि कोसी दियारा के बूथ संख्या 277 करहरा बनाही में भी लोगो ने वोट का बहिष्कार किया. करीब 3 घंटे तक वोट बाधित रहा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शांति एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. जगह जगह मुख्य सड़क पर चेक पोस्ट पूरी तरह तत्पर रहा. आने जाने वाले वाहनों की गहन जांच की जा रही है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार सहित अधिकारियों का काफिला क्षेत्र में लगातार घूमते रहे. वही इंडो- नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया. 2037 मतदान केंद्रों पर हुए मतदान झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 2037 मतदान केंद्रों पर लोगों ने मतदान किया. क्षेत्र के कुल संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407 है. जबकि 1065 मतदान केंद्रों से लाइव वेब कास्टिंग भी किया गया. पल पल की खबर अधिकारी कंट्रोल रुम से लेते रहे. जिला स्तर पर डीआरडीए के सभाकक्ष में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहा. नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन हंटिंग लाइन के साथ टेलीफोन लाइन स्थापित किया गया था. वहीं पड़ोसी देश नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया. मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये कुल 9000 केंद्रीय एवं पुलिस बल को लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें