झंझारपुर . लोकसभा चुनाव में बीते चुनाव की भांति भी इस वर्ष भी नौ बूथ के मतदाताओं को नाव से कोसी व कमला नदी पर करने के बाद ही मतदान करने का सहारा है. इन दो नदियों को पार करने के बाद भी मतदाताओं को एक-दो किलोमीटर पैदल दूरी तय करने के बाद ही मतदान केंद्र पहुंचेगे. कोसी दियारा क्षेत्र के सात ऐसे बूथ हैं जिनके मतदाताओं को कोसी नदी को पार करने के बाद ही मतदान केंद्र पर पहुंच सकते हैं. वहीं कमला नदी के हरणे गांव स्थित भी दो बूथ ऐसे हैं जिनको कमला नदी पार कर ही मतदान केंद्र पहुंच सकेंगे. इन लोगों को नदी पार करने से पहले एक दो किलोमीटर रेतीली रास्ते से भी गुजरना पड़ेगा. तब वे नाव पर पहुंच पाएंगे. कोसी दियरा क्षेत्र के दुरूह क्षेत्र में बालू पर बाइक चलाना भी मुश्किल है. लोकसभा चुनाव के लिए गढगांव पंचायत के भवानीपुर गांव में मध्य विद्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 295, प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 296, प्राथमिक विद्यालय परियाही पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 297, प्राथमिक मतलब गोबरगढा पर बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 298, बाकुआ पंचायत में उत्क्रमित विद्यालय बकुआ पर बनाए गए मैदान के संख्या 330 एवं 331 तथा भरगामा पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरवा पर बनाए गए मतदान पर पहुंचने के लिए कोसी नदी को पार करना होगा. वहीं, राजनगर विधान सभा क्षेत्र के रामखेताड़ी गांव से आने वाले लोगों को राजनगर विधानसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरणा हिंदी बूथ संख्या 331 एवं 332 पर भी नाव पार कर एवं रेतीले रास्ते को पार कर मतदान केंद्र पर पहुंचा जा सकता है. गौरतलब है कि मतदान केंद्र संख्या 331 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाय भाग मधेपुर में अवस्थित है जो झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है. यहां कुल मतदाता 1266 है जिसमें पुरुष मतदाताओं की मतदाताओं की संख्या 642 एवं महिला मतदाता की संख्या 624 है. वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरवा बूथ संख्या 333 पर 1195 मतदाता है. जिसमें 632 पुरुष मतदाता है. जबकि 563 महिला मतदाता है. इसी प्रकार बाकुआ गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथ संख्या 330 पर 1517 मतदाता हैं. जिनमें 799 पुरुष एवं 718 महिला मतदाता है. वही मध्य विद्यालय भवानीपुर गुढगांव स्थित 295 नंबर बूथ पर 835 मतदाता है. जिसमें पुरुष 418 एवं महिला 417 मतदान करेंगे. मध्य विद्यालय भवानीपुर परिषद में चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. यहां पर 613 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें महिला 281 एवं पुरुष 332 मतदाता मौजूद है. प्राथमिक विद्यालय परियाही में भी चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है. बूथ संख्या 297 पर कुल 666 मतदाता हैं. जिनमें 316 महिला मतदाता एवं 345 पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसी प्रकार राज नगर विधानसभा क्षेत्र के अंधराठाढ़ी प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय हरण हिंदी बायां भाग बूथ संख्या 331 पर कुल 1250 मतदाता है. जिसमें 643 पुरुष मतदाता एवं 607 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही बूथ संख्या 332 प्राथमिक विद्यालय हरणा हिंदी दया भाग पर कुल मतदाता 424 है. जिसमें पुरुष 430 वह महिला 424 अपने मत का प्रयोग करेंगे. एसडीएम कुमार गौरव ने कहा कि नाव की व्यवस्था सरकार के माध्यम से की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है