रैली निकाल कर मतदाताओं को किया गया जागरूक
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
मधवापुर. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बाल विकास परियोजना द्वारा महिला पर्यवेक्षिका अनिता कुमारी के नेतृत्व में आंगनवाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने बैंगरा व अवारी में विभिन्न स्लोगनों के साथ जागरूकता रैली निकाली. मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया. अन्य कई जगहों पर भी सेविकाओं व सहायिकाओं ने जागरूकता अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने की अपील की. मतदान के लिए प्रत्येक महिला-पुरुष, युवा व नए मतदाताओं को बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की जा रही है.