जागरूकता रैली निकाल मतदाताओं को किया गया जागरूक

लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन दृढ़संकल्पित है. सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में विद्यापति टावर स्थित अपन सुन्नर झंझारपुर सेल्फी पॉइंट से लंगरा चौक, मदरसा चौक होते हुए बाजार समिति तक विशाल रैली निकाली गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 10:07 PM

झंझारपुर. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन दृढ़संकल्पित है. सोमवार को एसडीएम के नेतृत्व में विद्यापति टावर स्थित अपन सुन्नर झंझारपुर सेल्फी पॉइंट से लंगरा चौक, मदरसा चौक होते हुए बाजार समिति तक विशाल रैली निकाली गई. लोग हाथों में तख्तियां लिए हुये थे. पहले मतदान फिर अन्य काम, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की है यही पुकार वोट देना है अधिकार, जागो जागो है मतदाता तुम हो भाग्य विधाता आदि स्लोगन के साथ रैली निकालकर मतदाताओं को संदेश दिया जा रहा था. आंगनबाड़ी सेविका, जीवका दीदी, अनुमंडल अस्पताल स्थित एएनएम कॉलेज के प्रशिक्षु छात्र अभियान में शामिल थे. एसडीम के नेतृत्व में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित कर रहा था. एसडीएम ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कई बूथों पर कम मतदान हुआ था. जिस पर आम जनता को जागरूक करने व अपने अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया. ताकि हर मतदाता मजदूर मजबूत लोकतंत्र का भागीदार बन सके. डीएसपी पवन कुमार, मानवेंद्र मनोरम, झंझारपुर बीडीओ अभिलाषा पाठक, बीईओ दयानंद सिंह, लखनौर बीडीओ डा. विमल कुमार, पीओ अजीत कुमार झा, सीओ प्रशांत कुमार झा, नगर एग्जीक्यूटिव राकेश रंजन, बीपीआरओ राजीव रंजन सहित दर्जनों जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका, प्रशिक्षु एएनएम, अनुमंडल एवं प्रखंड के कर्मी जागरूकता रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

Next Article

Exit mobile version