11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड निदेशक मंडल पद के लिए मतदान आज

जयनगर प्रखंड के इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड निदेशक मंडल पद के लिए 26 जून को मतदान होगा.

मधुबनी. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में जयनगर प्रखंड के इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड निदेशक मंडल पद के लिए 26 जून को मतदान होगा. मतदान समाप्ति के बाद शाम पांच बजे मतगणना भी की जाएगी. मतदान एवं मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने व विधि-व्यवस्था के मद्देनजर डीएम अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कई निर्देश दिया है. विदित हो कि मधुबनी जिले के चार प्रखंडों में जयनगर में इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, झंझारपुर में महिला शक्ति जीविका विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सिमरा, मधवापुर में ज्ञान ज्योति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड एवं लदनियां में विश्वास जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का निर्वाचन निर्धारित था. जयनगर को छोड़कर शेष तीन प्रखंडों में अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड में इंद्रा जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के बोर्ड निर्देशक मंडल पद के लिए मतदान होगा. मतदान पूर्वाह्न सात बजे से 4:30 बजे अपराह्न तक होगा. साथ ही मतगणना मतदान समाप्ति के बाद शाम पांच बजे से जयनगर प्रखंड कार्यालय के टीपीसी भवन में किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें