झंझारपुर लोक सभा क्षेत्र में मतदान आज
कड़ी सुरक्षा में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी और संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी.
मधुबनी. कड़ी सुरक्षा में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मंगलवार को होने वाले मतदान की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. मतदान सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी और संध्या 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया जारी रहेगी. चुनावी मैदान में खड़े दस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला लोकसभा क्षेत्र में 20 लाख तीन हज़ार 40 मतदाता करेंगे. पुरुष मतदाताओं की संख्या 10,45,444 है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9,57,507 है, 89 अन्य मतदाता भी मतदाता सूची में हैं. मतदान कर्मी चुनावी सामग्री लेकर अपने अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं. देर रात तक मतदान कर्मी बूथों पर जाने के लिये यात्रा करते रहे. लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाना जिला प्रशासन के लिये एक चुनौती बन गया है. पूरा तंत्र अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिये बूथों तक लाने में जुटा है. गांव गांव जागरुकता अभियान चलाया गया. इस इस वर्ष के लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने 70 प्रतिशत मतदान होने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए जगह-जगह मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जिससे कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान केंद्रों पर आकर मतदान कर सकें. जिला निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2019 में हुए चुनाव में कुल 57.25 प्रतिशत वोट गिरे थे. डीएम ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्र में 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें खजौली विधानसभा क्षेत्र में 315, बाहुबरही विधानसभा क्षेत्र में 338, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में 347, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में 345, फुलपरास विधानसभा क्षेत्र में 338 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में 354 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 407 है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के में 1065 मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. है इसमें खजौली के 183, बाहुबरही के 178, राजनगर सुरक्षित के 174, झंझारपुर के 181, फुलपरास के 181 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र के 178 मतदान केदो से लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान के दिन 200 माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है. इनमें खजौली में 40, बाहुबरही में 40, राजनगर सुरक्षित में 23, झंझारपुर में 22, फुलपरास में 35 एवं लौकहा विधानसभा क्षेत्र में 40 माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति किया गया है. इसके अलावा 227 सेक्टर पदाधिकारी, 35 जोनल दंडाधिकारी एवं 6 सुपर जोनल दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर डीआरडीए के सभाकक्ष में 24 घंटे नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. नियंत्रण कक्ष में प्रत्येक विधानसभा के लिए तीन-तीन हंटिंग लाइन के साथ टेलीफोन लाइन स्थापित किया गया है. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर विधानसभा बार इस प्रकार है .खजौली विधानसभा के लिए 06276 -222136, 37 एवं 38 बाबूबरही विधानसभा के लिए 06276-222141, 42 एवं 43, राजनगर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-222144, 45 एवं 46, झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276- 222151, 52 एवं 53 फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-222154,55 एवं 56 एवं लोकहा विधानसभा क्षेत्र के लिए 06276-222157, 58 एवं 59 नंबर है. इस पर चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना या शिकायत दर्ज की जा सकती है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. पड़ोसी देश नेपाल की सीमा को सील कर दिया गया है. अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मतदान कार्य में 9000 केंद्रीय एवं पुलिस बल को लगाया गया है. झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज होने मतदान में मतदताओं को वोट गिराने के लिए फ़ोटो पहचान पत्र के अलावा अन्य विकल्प भी है. फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य मान्य विकल्प पहचान पत्र के रूप में जारी किए हैं. पहचान पत्र के अन्य मान्य पहचान दस्तावेजो में आधार कार्ड,पैन कार्ड, विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूआइडीएआइ), सेवा पहचान पत्र, बैंक, डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय), ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, संसद सदस्य, विधानसभा सदस्य, विधान परिषद सदस्य को जारी किया गया आधिकारिक पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है