मधुबनी. शहर की जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के प्राध्यापक व कर्मियों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि इस बार वे हर हाल में मतदान करें. देश को मजबूत लोकतंत्र की जरूरत है. इन्होंने एक स्वर में कहा मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और इस रीढ़ को मजबूत करना हम सबका परम कर्तव्य है. मतदान लोकतंत्र का महापर्व है. इसे भी पारंपरिक रूप में मनाया जाना चाहिए. सोमवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित संवाद कार्यक्रम का आयोजन महिला कॉलेज के सेमिनार हॉल में किया गया. प्राध्यापकों व कर्मियों ने कहा कि अपने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है और लोकतंत्र में मतदान जनता की सबसे बड़ी ताकत होती है. बिना मतदान के एक मजबूत लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती. मतदान के प्रति वोटरों को जगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है. इस बार वे सब खुद चल कर एक एक वोटर के पास जाएंगे और उन्हें वोट की अहमियत बता कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. इस बार मतदान का प्रतिशत कम से कम 70 प्रतिशत के पार होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
मतदान हमारा पहला कर्तव्य
इस बार वे हर हाल में मतदान करें. देश को मजबूत लोकतंत्र की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement