12 से 14 मई तक फैसिलिटेशन सेंटर पर कर सकते हैं बैलेट से मतदान

आगामी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान निर्धारित है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:07 PM

मधुबनी. आगामी लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 20 मई को मतदान निर्धारित है. निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार पोस्टल बैलट, ईटीपीबीएस कोषांग द्वारा प्रतिनिनियुक्त मतदान पदाधिकारी, कर्मी पुलिस कर्मी को प्रशिक्षण के लिए निर्धारित अवधि के अनुसार प्रशिक्षण केंद्र पर डाक मत पत्र डालने के लिए फैसिलिटेशन केंद्र की स्थापना प्रत्येक प्रशिक्षण केंद्र पर कर फैसिलिटेशन सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी एवं मतदान पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई है. इसके अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय के मुख्य भवन परिसर में भी फैसिलिटेशन केंद्र की स्थापना की गई है. जहां मतदान कार्य पर जाने वाले सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं ड्राइवर, क्लीनर, वीडियोग्राफर 12 मई से 13 में तक तथा इसके बाद इस केंद्र पर 14 मई को पुलिसकर्मी मतदान करेंगे. फैसिलिटेशन सेंटर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम ने की है. पोल स्टार स्कूल जीवछ चौक पर फैसिलिटेशन सेंटर में दंडाधिकारी मत्स्य विकास पदाधिकारी जयप्रकाश लाल दास, पुलिस अवर निरीक्षक उपेंद्र कुमार, रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ चौक सप्ता में मत्स्य विकास पदाधिकारी सुनील कुमार सहनी एवं एसआई श्याम चंद्र झा, समाहरणालय के मुख्य भवन परिसर में, ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता श्रीकांत विद्यार्थी एवं पुलिस पुलिस अवर निरीक्षक राजा बाबू राय की प्रतिनियुक्ति की गई है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version