15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 156 भवनों के 294 बूथ पर होगा मतदान

बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बेनीपट्टी और कलुआही प्रखंड शामिल है. जिसमें बेनीपट्टी अरेर और कलुआही तीन थाना है.

बेनीपट्टी. बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में बेनीपट्टी और कलुआही प्रखंड शामिल है. जिसमें बेनीपट्टी अरेर और कलुआही तीन थाना है. आगामी 20 मई को होने वाले मधुबनी लोकसभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था संभालने और भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान कराने की महती जिम्मेदारी होगी. अनुमंडल निर्वाचन कोषांग से मिली जानकारी के अनुसार तीनों थाना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र वाले भवनों में 50 बूथ होंगे. बेनीपट्टी में 14, अरेर में 29 और कलुआही में 7 मतदान भवन और इतने ही बूथ होंगे. इन तीनों थाना क्षेत्र में दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 81 है, जिनमें 162 मतदान केंद्र होंगे. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 31 भवनों में 62, अरेर में 26 में 52 और कलुआही थाना क्षेत्र में 24 मतदान भवनों में 48 बूथ होंगे. तीन मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या इन तीनों थाना क्षेत्र में 19 है, जिनमें 57 बूथ होंगे. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 6 भवनों में 18, अरेर में 8 में 24 और कलुआही में 5 भवनों में 15 मतदान केंद्र होंगे. इसी तरह तीनों थाना क्षेत्र में 4 मतदान केंद्र वाले 5 भवनों में 20 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में 2 भवनों में 8 बूथ, अरेर में 1 में 4 और कलुआही में 2 मतदान भवनों में 8 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि इन तीनों थाना क्षेत्र में 5 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या मात्र 1 है, जिनमें 5 बूथ बनाये गये हैं और यह भवन और मतदान केंद्र अरेर थाना क्षेत्र में होगा. इस तरह बेनीपट्टी थाना अंतर्गत सभी प्रकार के मतदान भवनों की संख्या 53 है, जिनमें कुल 102 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 14, दो मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 32, तीन वाले कि संख्या 6, 4 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 2 और पांच वाले की संख्या शून्य है. इसी तरह अरेर थाना अंतर्गत कुल मतदान भवनों की संख्या 65 होगी, जिनमें 114 मतदान केंद्र शामिल होंगे. इनमें एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 29, दो वाले की 26, तीन वाले की 8, चार वाले की 1 और 5 मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या मात्र एक होगी. वहीं कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 38 है, जिनमें 78 मतदान केंद्र बनाया गया है. इनमें एक मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या 7, दो वाले की 24, तीन वाले की 5, चार वाले की 2 और पांच मतदान केंद्र वाले भवनों की संख्या शून्य है. इस तरह बेनीपट्टी, अरेर और कलुआही थाना क्षेत्र में कुल 156 मतदान भवनों में कुल 294 मतदान केंद्र होंगे. बेनीपट्टी विधानसभा को 7 जोन में बांटा गया है. जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में 4 और कलुआही में 3 जोन होंगे. इसी तरह बेनीपट्टी विधानसभा में कुल 37 सेक्टर बनाया गया है, जिनमें बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र में 26 और कलुआही प्रखंड क्षेत्र में 11 सेक्टर होंगे. जिसमें बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर संख्या 1 से 12 तक के 12 सेक्टर की जिम्मेवारी बूथ संख्या 1 से 96 एवं 107 से 112 तक कुल 102 मतदान केंद्रों की होगी. इसी तरह अरेर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर संख्या 13 से 26 तक के कुल 14 सेक्टर की जिम्मेवारी बूथ संख्या 97 से 106 एवं 113 से 216 तक 114 मतदान केंद्र होगी. वहीं कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर संख्या 27 से 35 के 9 सेक्टर की जिम्मेदारी बूथ संख्या 217 से 291 एवं 300 से 302 तक कुल 78 मतदान केंद्र की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें