13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कार्पियो की ठोकर से चौकीदार जख्मी

शराब के नशे में धुत होकर कार चलाते हुए लोहना दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति ने चौकीदार को स्कार्पियों से ठोकर मार दिया. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है.

झंझारपुर. शराब के नशे में धुत होकर कार चलाते हुए लोहना दक्षिणी पंचायत के मुखिया पति ने चौकीदार को स्कार्पियों से ठोकर मार दिया. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र का है. घटना बीते रात की बताई जाती है. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान मंदिर के समीप वाली सड़क में घटना घटित हुई है. बुरी तरह जख्मी 52 वर्षीय चौकीदार मंजूर मंसूरी दरभंगा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. आरोपी मुखिया पति उमेश कामत को गिरफ्तार किया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार पहले एक बाइक को, फिर एक ट्रैक्टर के ढाला में, उसके आगे सड़क के किनारे रखे हुए एक मवेशी के चारा खाने की नाद में और उसके बाद चौकीदार को ठोकर मारते हुए आगे टकरा गई. थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने कहा कि चौकीदार मंसूर मंसूरी एवं बिन्दे यादव को विदेश्वर स्थान मंदिर पोस्ट के लिए कमान काटा गया था. रात्रि में मंजूर मंसूरी साइकिल से अपने घर से आ रहा था. तभी इस तरह की घटना घटित हुई है. सूचना मिलते ही जख्मी चौकीदार को पहले सकरी के एक निजी क्लीनिक में फिर दरभंगा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कार जब्त कर तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. लेकिन मुखिया पति उमेश कामत ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में काफी नशे में पाए गए. उन्हें चोट भी आई थी. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में रात में ही किया गया. चौकीदार के पुत्र मो. ईशा के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में चौकीदार पुत्र का दावा है कि उनके पिता पिछले दिनों शराब के एक मामले की सूचना पुलिस को दी थी. जिसे लेकर मुखिया पति खुन्नस में रहकर पूर्व में धमकी देता था. रात में उन्हें मौका मिल गया. जान से मारने की नियत से गाड़ी उनके पिता पर चढ़ा दी. एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार मुखिया पति उमेश कामत को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. शराब मामले में वे पूर्व में भी कई थाना में आरोपी रहा है. फिलहाल चौकीदार के स्वस्थ होने की कामना की जा रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें