दुर्गीपट्टी पंचायत में जल संकट गहराया, पानी के लिए भटक रहे लोग
प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत में जल संकट गहरा गया है. अधिकांश वार्डों में जल संकट की समस्या है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लोग जल संकट से जूझ रहे हैं.
खुटौना. प्रखंड के दुर्गीपट्टी पंचायत में जल संकट गहरा गया है. अधिकांश वार्डों में जल संकट की समस्या है. ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. पंचायत के मुखिया एवं अन्य प्रतिनिधि इससे बेखबर बने हुए हैं. पंचायत के सभी वार्डों में नल जल का जलमीनार दिखावा साबित हो रहा है. मालूम हो कि तेज गर्मी के कारण लगातार भूजल स्तर में गिरावट आने से पानी की किल्लत हो गई है. वहीं पंचायत के एक भी वार्ड में नल से जल की सप्लाई नहीं की जा रही है. पंचायत के मुखिया उमेश दास ने कहा कि यह काम अब पीएचईडी विभाग द्वारा देखरेख की जा रही है. कहा कि वार्ड 11 की टंकी गिरने के कगार पर है. वार्ड 4 में टंकी टूट कर गिर गया है. तकरीबन 6 महीने से जल की आपूर्ति बंद है. शिकायत के बाद भी पदाधिकारी पहल नहीं कर रहे हैं. पीएचईडी विभाग के एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि समस्या का समाधान कर शीघ्र पानी की सप्लाई कर दिया जाएगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है