मनिहार मोहल्ले में लोगों के घर में घुसा पानी, आवागमन की समस्या हुई गंभीर
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित मनिहार मोहल्ला भौआड़ा में पिछले 10 दिनों से सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
मधुबनी. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 स्थित मनिहार मोहल्ला भौआड़ा में पिछले 10 दिनों से सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस जाने से स्थिति नारकीय हो गयी है. सड़क पर जलजमाव होने से यहां आवागमन की समस्या गंभीर हो गयी है. जिससे आक्रोशित होकर मोहल्ला के लोगों ने सड़क को बांस बल्ला से घेर दिया है. लोगों के घरों में नाला का पानी घुस जाने से लोगों का मोहल्ले रहना दुश्वार हो गया है. मोहल्ले के स्थानीय निवासी सदरे आलम, जकी अहमद, जामुन सह, शंभु साफी, मो. फहद, मो. शमीउल्लाह, मो. रफी, असगर अली, महेंद्र साफी, कैलाश सहनी सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि जल जमाव की समस्या के समाधान के समाधान के लिए कई बार नगर निगम में आवेदन दिया गया. लेकिन जल निकासी के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है. आलम यह है कि जिनके घर में पानी घुसा हुआ है वे खाना घर में चौकी व बेंच पर खाना बना कर किसी तरह जीवन बसर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मनिहार मोहल्ला का जल निकासी पूर्व में मोहल्ला के पीछे स्थित तालाब से होकर स्टेडियम रोड के नहर में जाता था. लेकिन धीरे-धीरे भूमाफियाओं ने तालाब को भर दिया. इधर कुछ दिन पूर्व भरे हुए तालाब में बाउंड्री वाल दे दिया गया. नतीजतन मोहल्ला से जल निकासी का रास्ता ही अवरुद्ध हो गया है. बारिश का पानी एवं घरों से निकलने वाला पानी अब सड़क व लोगों के घर में घुस रहे हैं. बहुत दिनों से गंदगी भरे पानी के कारण मोहल्ला के लोग बीमार हो रहे हैं. लोगों के पांव में घाव हो गया है. मोहल्ला के निवासियों ने कहा कि नगर निगम उल्टी दिशा से नाला से जल निकासी का प्रयास भी किया. पर सफलता नहीं मिली. मोहल्ला के लोगों को यह डर सता रहा है कि कितने दिनों तक इस समस्या से जूझना पड़ेगा इसका कोई पता नहीं है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने कहा है कि मनिहारी मोहल्ले से जल निकासी के लिए सफाई कर्मी को लगाया गया है. शीघ्र ही नाला के जरिये जल निकासी की व्यवस्था कर ली जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है