नलजल योजना की पाइप से रास्ते पर हो रहा पानी का बहाव
प्रखंड मुख्यालय के इस्लाम चौक स्थित मस्जिद के रास्ते पर नल जल योजना के पाइप से पानी बहाव होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है.
मधवापुर. प्रखंड मुख्यालय के इस्लाम चौक स्थित मस्जिद के रास्ते पर नल जल योजना के पाइप से पानी बहाव होने के कारण स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया. लोगों का आरोप है कि नलजल का पाइप से पानी बहाव होने के कारण मस्जिद के रास्ते पर पानी फैल जाता है. जिस कारण लोगों को इस रास्ते आने जाने में काफी परेशानी होती है. लोगों ने बताया कि करीब चार-पांच वर्ष पहले इस मुहल्ले में नलजल योजना के तहत करीब 135 लोगों के घर में पाइप बिछाई गई थी. लंबे समय बाद करीब 15 दिन पहले पानी की सप्लाई के लिए मिस्त्री पहुंचा था, जो आधा अधूरा कार्य कर पाइप को खुला छोड़ दिया. जिस होकर पानी का बहाव होने लगता है. मोहल्ले के रास्ते में पानी फैल जाता है. जिससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में वार्ड छह के सदस्य मो. अलाउद्दीन, छोटे आलम, मो. मनसूर, मो. असलम, मो. कैशर, जनीसा खातून, भुल्ली खातून, हबूला खातून सहित कई महिला व पुरुषों शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है