18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 वार्डों वाली समदा पंचायत में किसी भी वार्ड में नल से नहीं निकल रहा जल

प्रखंड के समदा पंचायत में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल पेयजलापूर्ति योजना की स्थिति बेहद ही निराशाजनक है. इस पंचायत के 13 वार्डों में से किसी भी वार्ड में नल से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.

बेनीपट्टी . प्रखंड के समदा पंचायत में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना में शामिल पेयजलापूर्ति योजना की स्थिति बेहद ही निराशाजनक है. इस पंचायत के 13 वार्डों में से किसी भी वार्ड में नल से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि कई महीनों से पंचायत में नल से एक बूंद जल नहीं निकला है. जबकि तापमान बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ने लगी है और अभी भीषण गर्मी का सामना करना बाकी है. ऐसे में जब जलस्तर में गिरावट आनी शुरू होगी तब पानी के लिए हाहाकार मचने की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 1 में महज करीब डेढ़ सौ घरों में ही कनेक्शन हुआ है. शेष घर बाकी है और जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त है, जिसके कारण जलापूर्ति बाधित है. वार्ड 2 में मोटर कनेक्शन में गड़बड़ी, वार्ड 3 में दो वर्षों से मोटर कनेक्शन में गड़बड़ी और जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति ठप है. वार्ड 4 में मेन पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने के कारण करीब दो वर्षों से जलापूर्ति ठप है तो वार्ड 5 में मोटर खराब हो जाने और नया मोटर नहीं लगने के कारण जलापूर्ति ठप है. वहीं वार्ड 6 और 7 में जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त होने की समस्या बरकरार है. वार्ड 8 में टंकी के पास बिजली का पोल नहीं रहने के कारण बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. जिसके कारण जलापूर्ति नहीं हो रही है. वार्ड 9 में करीब बीते 9 माह पहले जलमीनार की टंकी आंधी में उड़ चुकी है. दूसरी टंकी नहीं लगाने और पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति बाधित है. वार्ड 10 में दो जगहों पर जलमीनार बना है. जिसमें से एक में मोटर और स्टेबलाइजर जला हुआ है. दूसरे में स्टेबलाइजर ही नहीं लगा हुआ है और पाइप भी क्षतिग्रस्त है. वार्ड 11 में कनेक्शन हो चुका है लेकिन जगह-जगह पाइप क्षतिग्रस्त है. मोटर में भी कनेक्शन नहीं है. जिसके कारण जलापूर्ति ठप है. वार्ड 11 के वार्ड सदस्य को पुराने वार्ड सदस्य द्वारा अब तक प्रभार भी नहीं दिया गया है. वार्ड 12 में कनेक्शन और पाइप क्षतिग्रस्त होने और वार्ड 13 में स्टेबलाइजर एवं मोटर खराब है. बिजली कनेक्शन बाधित होने और विभिन्न जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण जलापूर्ति ठप है. कमोबेश यही स्थिति अन्य पंचायतों की भी देखी जा रही है. कहीं नल की टोटी टूटी पड़ी है तो कहीं यह टोटी और पाइप मवेशी बांधने के काम आ रहा है. किसी जलमीनार घर में दुकान चलाने का काम हो रहा है तो कोई आवास के काम में इस्तेमाल हो रहा है. इस बाबत पीएचइडी के कनीय अभियंता प्रकाश चंद्र प्रभाकर ने कहा कि पहले फेज में 8 पंचायतों के लिए सामान्य गड़बड़ी के मरम्मतीकरण हेतु टेंडर हुआ था और मरम्मत भी कराई गई थी. बड़े पैमाने पर हुई गड़बड़ी दूर कराने हेतु पुनः टेंडर होना है. इस बीच लोकसभा चुनाव आ गया है, जिसको लेकर थोड़ी बहुत तकनीकी समस्या आ रही है. लेकिन संभावित गर्मी को देखते हुए विभाग सभी नल जल को सुचारू कराने को लेकर गंभीर है और जल्द ही सुचारू कराने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें